देहरादून: सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एमडीडीए द्वारा प्रस्तावित आईएसबीटी एक्सटेंशन आवासीय योजना ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून के ब्रोशर का विमोचन किया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि इस योजना में 132 एमआईजी फ्लेट का निर्माण किया जाना है।
प्रत्येक फ्लेट की अनुमानित कीमत 45 लाख रूपए है। जबकि इसका सुपर एरिया 1090 वर्ग फीट है। इस सुपर एरिया में काॅमन यूटिलिटी एरिया सम्मिलित नहीं है। आवेदन पत्र की कीमत 570 रूपए है। जो कि 5 अगस्त तक अधिकृत बैंक शाखाओं से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 5 अगस्त ही है। इनमें बैंक आॅफ बड़ौदा, पीएनबी, आईडीबीआई, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी व एक्सिस बैंक शामिल हैं। फ्लेट के आवेदन से पूर्व योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता किसी भी कार्यदिवस में एमडीडीए के कार्यालय सम्पर्क कर सकते हैं।