19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पदक विजेताओं ने आज दिनांक 08.06.2015 को श्री बी. एस. सिद्धू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से मुलाकात की

उत्तराखंड

देहरादून: दिनांक 04.06.2015  से 06.06.2015 तक पुलिस लाइन रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में आयोजित 15वीं प्रादेशिक/अंतर जनपदीय पुलिस/वाहिनी बॉक्सिंग/जिम्नास्टिक/जुडो/कुश्ती प्रतियोगिता-2015 में जनपद देहरादून के

पदक विजेताओं ने आज दिनांक 08.06.2015को श्री बी. एस. सिद्धू, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से मुलाकात की l श्री सिद्धू ने पदक विजेताओं को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए आगामी अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी तथा टीम के साथ आये पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजय सिंह को सभी खिलाडियों के लिए अच्छी पौष्टिक डाइट प्रदान किये जाने के निर्देश दिये l

प्रतियोगिता में जनपद देहरादून से पदक विजेताओं का विवरण:-

टीम प्रभारी: हे०का०प्रो० 10 ना०पु० रामावतार यादवl

टीम कोच : का० 1056 ना०पु० प्रदीप, एन०आइ०एस० कोचl

टीम कप्तान: का० 690  ना०पु० महिपाल सिंहl

1- का० 319  ना०पु० विशाल कुमार – बॉक्सिंग – स्वर्ण

2- का० 1748 ना०पु० राहुल – बॉक्सिंग – स्वर्ण

3- का० 297 ना०पु० भारतवीर – कुश्ती – स्वर्ण

4- का० 279 ना०पु० जोगेंद्र कुमार        – कुश्ती        – स्वर्ण

5- का० 1619 ना०पु० विश्वास कुमार- कुश्ती- स्वर्ण

6- म० का० 772 रितु जोशी- कुश्ती- स्वर्ण

7- का० 126 स०पु० अमित कुमार- कुश्ती- रजत

8- का० 409 स०पु० विवेक कुमार- कुश्ती रजत

कुश्ती पुरुष चैंपियनशिप 2015 विजेता – जनपद देहरादून

इस प्रतियोगिता में सभी जनपद/पी०ए०सी०/आई०आर०बी०/एस०डी०आर०एफ० वाहिनियों की टीमों ने प्रतिभाग कियाl

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More