देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद देहरादून में निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी के लिए तैनात पे्रक्षक प्रशान्त पथरबे आज विकासभवन में बनाये गये एम.सी.एम.सी मीडिया प्रमाण एवं अनुश्रवण समिति का निरीक्षण कर वहां किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
उन्होने मीडिया प्रमाणन समिति के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा समाचार पत्रों में जो भी खबरे प्रकाशित हो रही हैं उनका गहन निरीक्षा की जाये तथा पेड न्यूज को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने निर्देश दिये हैं कि टी.वी चैनलों पर जो भी विज्ञापन/खबरें प्रसारित हो रही हैं तथा समाचार पत्र/प्रत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों की निरीक्षा करें तथा पेड न्यूज होने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हे पेड न्यूज के बारे में भी जानकारी दी जाये कि किसी भी उम्मीदवार/प्रत्याशी के सम्बन्ध में ऐसी खबर प्रकाशित न हो कि जो पेड न्यूज की श्रेणी में आये ताकि सभी मीडिया प्रतिनिधियों को पेड न्यूज के बारे में जानकारी हो सके।
नोडल अधिकारी/अध्यक्ष मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति मुख्य अधिकारी बंशीधर तिवारी ने मान्य प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया कि मीडिया प्रमाणन समिति में अलग-2 टीमों का गठन किया गया है जिसमें एक टीम द्वारा दैनिक समाचार पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों एवं लेख एवं पेड न्यूज पर निगरानी रख रही है तथा दूसरी टीम द्वारा टी.वी चैनलों पर प्रकाशित होने वाले समाचारों एवं विज्ञापनों एवं पेड नयूज पर निगरानी रखे हुए हैं। उन्होने कहा टीम द्वारा ठीक प्रकार से कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर समिति के अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरबीर सिंह, नगर मिजिस्टेªट चन्द्र सिंह मर्तोलिया, समिति के सदस्स विभूति भूषण भट्ट, आलोक मिश्रा, विरेन्द्र राणा आदि उपस्थित थे।