वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ना सिर्फ अपने देश के मीडिया पर भड़के हुए हैं, बल्कि इस बार उन्होंने सर्च इंजन गूगल को भी आड़े हाथ लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि गूगल सिर्फ उनके बारे में नेगेटिव स्टोरी ही दिखाता है। ट्रंप ने कहा कि यह गंभीर स्थिति है और इस बात होगी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीएनएन, वॉशिगंटन पोस्ट, एबीसी न्यूज और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे बड़े मीडिया हाउस को फेक न्यूज की फेक्ट्री बताते हुए अक्सर हमला बोलते रहे हैं।
ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ट्रंप न्यूज’ के बारे में गूगल सर्च सिर्फ फेक न्यूज मीडिया की खबरों को ही दिखाता है।ट्रंप ने कहा कि वे सभी मेरे और दूसरों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रहे हैं, इसलिए लगभग सभी स्टोरीज और न्यूज खराब व फेक हैं। ट्रंप ने कहा कि रिपब्लिकन और अच्छा मीडिया इनका बहिष्कार करता है।
अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ट्रंप न्यज पर 96 फीसदी मीडिया लेफ्ट विंग और बहुत ही खतरनाक है। ट्रंप ने आरोप लगाया कि गूगल और अन्य कंसर्वेटिव की आवाजों को दबा रहे हैं और अच्छी खबरों को छिपा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा कि यह बहुत ही गंभीर स्थिति है, जिस पर बात होगी। source: oneindia