लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने आज मातृ एवं बाल स्वास्थ्य के अन्तर्गत जनसंख्या पखवाड़े के दौरान साइन्टिफिक कनवेंशन सेन्टर, मेडिकल कालेज लखनऊ में सिफ्सा द्वारा आयोजित आई0ई0सी0 मेला ‘जननी’ का उद्घाटन करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और इसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है।
श्री अहमद हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में जो 102 व 108 एम्बुलेंस चिकित्सा सेवा शुरू की गयी है व प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले विशेषकर गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुयी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े का आयोजन कर विविध स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए गये हैं। उन्होंने कहा कि माँ और बच्चे मिलकर देश, दुनिया बनाते हैं वे हमारे व देश के भविष्य हैं। प्रदेश सरकार के प्रयास से आज मातृ मृत्युदर एक लाख में 397 से घटकर 298 पर आ गयी है। आज चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मी गांवों में पहुँच कर गरीब लोगों को चिकित्सा सुविधायें मुहैय्या करा रहे हैं तथा प्रदेश में कहीं भी टीकाकरण की सुविधा की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में सुधार व सुदृढ़ीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है मिलंडा गेट्स व अन्य एन0जी0ओ0 द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना की जा रही है। शीघ्र ही प्रदेश में 26 ट्रामा सेण्टर बनकर तैयार हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हो रहा है और बड़ी संख्या में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का स्थानांतरण किया गया है और इसमें कोई शिकायत नहीं आई है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री अरविन्द कुमार, अधिशासी निदेशक सिफ्सा श्री अमित कुमार घोष, अपर अधिशासी निदेशक सिफ्सा श्री रिग्जियान सैम्फिल, महानिदेशक परिवार कल्याण विजय लक्ष्मी तथा अन्य अधिकारियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण के क्षेत्र में सुधार हेतु विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।