लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जनपद लखनऊ के पांच अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। आशियाना कॉलोनी स्थित लोकबन्धु राजनारायण अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय-राजाजीपुरम,वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन)-गोलागंज, वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय-हजरतगंज तथा भाऊराव देवरस चिकित्सालय महानगर में चिकित्सा मंत्री आज अचानक अपनी पहचान उजागर किये बगैर पहुंचे और अस्पतालों की साफ-सफाई तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आशियाना स्थित लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय के परिसर और शौचालय में व्याप्त गंदगी, अव्यवस्थाएं, अस्पताल के नवनिर्मित परिसर में बारिश के पानी का जमवाड़ा देखकर स्वास्थय मंत्री ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ शाहिद जमा को बुलाकर चिकित्सालय में साफ-सफाई करवाने ,शौचालय स्वच्छ करवाने, ओ.पी.डी. में मरीजों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। मंत्री जी ने अस्पताल के नए परिसर की अव्यवस्थाओं और संचालन प्रारम्भ न हो पाने के सन्दर्भ में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को तीन सदस्यीय टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करने को कहा।
वीरांगना झलकारी बाई चिकित्सालय में अपने निरिक्षण के दौरान मंत्री जी ने अस्पताल में कम जगह के बाद भी जगह के बेहतर सदुपयोग, साफ-सफाई, उचित व्यवस्थाओं की प्रसंशा की। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ सुधा वर्मा ने मंत्री जी को बताया की अस्पताल की इमारत अत्यंत प्राचीन है। उन्होंने बताया अस्पताल 82 बेड का है और आज 96 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने मंत्री जी को अस्पताल में निश्चेतक (बेहोशी के डॉ.) न होने से होने वाली असुविधाओं की जानकारी भी दी। मंत्री जी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया।
अपने आज के औचक निरीक्षण में मंत्री जी ने अन्य तीन अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र जी द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ की पहल के दृष्टिगत अस्पतालों में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण कर रहे थे।