लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने एवं कार्ययोजना के अनुरूप कार्य न करने के आरोप में जनपद बरेली के जिला मलेरिया अधिकारी डा0 पंकज कुमार जैन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अशोक कुमार को शासकीय कार्य में रूचि न लेने के आरोप में पद से हटाते हुए उनके विरूद्ध जांच के आदेश दिये हंै। श्री सिंह ने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त डा0 कुमार के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने संयुक्त चिकित्सालय बरेली के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला एवं पुरूष) को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि यदि 24 घण्टे के अंदर उनके कार्य में कोई सुधार नहीं होता है तो उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
श्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज सर्किट हाउस बरेली में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जे0ई0/ए0ई0एस0एवं संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए एक कार्य योजना बनायी गई थी। इस कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाते हुए अन्य विभागों (नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास, आदि) को भी इसमें जोड़ा गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया था कि इसी योजना के तहत ही सभी विभागों को अपने दायित्वों को निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि जब से इस बुखार का प्रकोप हुआ है तब से लेकर 11 सितम्बर की सुबह तक उपचारित रोगियों की संख्या 18 हजार 790 है, जिसमें बुखार के रोगियों की संख्या 8 हजार 317 है। साथ ही 17 हजार क्लोरीन टेबलेट्स का छिड़काव किया गया। डिहाइड्रेशन की रोकथाम के लिए 6,500 ओ0आर0एस0 पैकेट्स का वितरण किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि 2 सितम्बर को बरेली व बदायूं से जो रिपोर्ट मुझे प्राप्त हुई उसमें कहा गया कि अज्ञात बुखार है, जिसके बाद 3 सितम्बर को लखनऊ से 5 सदस्यीय दल यहाँ भेजा गया। इसके बाद 8 सितम्बर को विशेष डॉक्टरों की 3 टीमों को बरेली और बदायूं भेजा गया। 09 सितम्बर को महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पद्माकर सिंह को भी यहाँ आने का आदेश दिया गया। साथ ही दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी गयी है। श्री सिंह ने जनपद बरेली के पूरी स्वास्थ्य टीम के साथ एवं डीएम, सीडीओ व केंद्र सरकार की ओर से आई हुई स्वास्थ्य टीम के साथ समीक्षा बैठक भी की।