शिमला: उत्तराखंड अमरनाथ यात्रा के लिए प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करेंगे। यात्रा पर जाने से पहले जो लोग मेडिकल सर्टिफिकेट लेना चाहते हैं, उन्हें क्षेत्रीय, सिविल अस्पतालों, जिला अस्पतालों सहित कुछ अन्य अस्पतालों में इसकी सुविधा मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार सभी सीएमओ को उन अस्पतालों की सूची नोटिफाई करनी होगी, जहां से मेडिकल सर्टिफिकेट मिल पांएगे। यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्रियों को उन्हीं अस्पतालों और चिकित्सा अधिकारियों से ही सर्टिफिकेट मिल सकेगा, जो अधिसूचित किए जाएंगे।
हर जिला स्तर पर सीएमओ यह कार्य करेंगे। मेडिकल सर्टिफिकेट सिविल अस्पतालों, क्षेत्रीय अस्पतालों और जिला अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सभी बीएमो और अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ही जारी कर पाएंगे। हालांकि सर्टिफिकेट लेने के लिए यात्री किसी सक्षम विशेषज्ञ डॉक्टर की राय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।
6 comments