लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल कालेज कन्नौज परिसर में कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए प्राविधानित धनराशि 11.81 करोड़ रुपये में से 9.43 करोड़ रुपये तथा पैरा मेडिकल इंस्टीट्यूट कन्नौज के निर्माण हेतु 11.82 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए है। इस प्रकार मेडिकल कालेज में निर्माण हेतु कुल 21.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
यह जानकारी विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अरिन्दम भट्टाचार्य ने देते हुए बताया कि कन्नौज मेडिकल कालेज के परिसर में स्थित कैंसर अस्पताल के निर्माण हेतु गत वर्ष 51.88 करोड़ रुपये तथा पैरामेडिकल कालेज के निर्माण हेतु 49.61 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके है।