15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भदोही में पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद भदोही में 373 करोड़ रुपए की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज जनपद भदोही अपनी नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। जनपद भदोही में पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए पूरा प्रदेश परिवार है। हमारी सोच पूरे समाज को साथ लेकर चलने की है। इसलिए हमारी नीति ‘सबका साथ, सबका विकास’ की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भदोही के कारीगरों और कालीन बुनकरों ने यहां के कालीन उद्योग को नई ऊँचाई दी है। दुनिया के विभिन्न देशों और बाजारों में हजारों करोड़ रुपए का कालीन निर्यात किया जाता है। राज्य सरकार ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के माध्यम से भदोही के कालीन उद्योग को नई पहचान प्रदान करने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। आज भदोही का कालीन उद्योग विश्व पटल पर अपनी धूम मचा रहा है। भदोही एक एक्सपोर्ट हब बन चुका है। जनपद में रोजगार के तमाम अवसर विकसित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 15 लाख 71 हजार की आबादी वाले जनपद भदोही में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं पूर्ण रूप से लागू की गई हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनपद में लाभान्वित होने वाले परिवारों की संख्या 10 लाख 60 हजार 583 है। इस प्रकार एक योजना का लाभ अनेक परिवारों को प्राप्त हुआ है। जनपद में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में प्रशासन ने योजनाओं का लाभ किसानों, गरीबों, नौजवानों, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक तबके को देने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जनपद भदोही में 18,961 लोगों को आवास मिला। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 2,938 लोगों को आवास मिला। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25,094 लोगों को आवास मिला। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 01 लाख 28 हजार 325 शौचालय दिए गए। सामुदायिक शौचालयों की लम्बी श्रृंखला खड़ी हो चुकी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जनपद भदोही में 02 लाख 12 हजार 280 परिवार लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 8,889 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। शादी अनुदान योजना में 4,214 परिवार को अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 970 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया।
आयुष्मान भारत योजना में 01 लाख 79 हजार 293 परिवार, सौभाग्य योजना में 01 लाख 95 हजार 211 परिवारों को विद्युत के निःशुल्क कनेक्शन, उज्ज्वला योजना में निःशुल्क 01 लाख 57 हजार 987 परिवार, श्रमयोगी मानधन योजना में 3760 श्रमिक लाभान्वित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री आरोग्य योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन सुरक्षा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से लोगों को लाभान्वित किए जाने का भी उल्लेख किया।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद में सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर कहा कि यदि मा0 न्यायालय की कोई रोक न हो, तो पंचायतीराज विभाग दो से तीन माह में सफाई कर्मियों की ग्राम पंचायतों के तैनाती की प्रक्रिया पूरी करे, ताकि गांव-गांव स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद की पहचान संत रविदास जी से भी मानी जाती है, जिन्होंने कर्म को संतत्व के साथ जोड़ने का कार्य किया। संत रविदास जी ने कहा था ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’। वर्तमान सरकार ने उनकी जन्मभूमि के सौन्दर्यीकरण की योजना को प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से लागू किया है। वहां भव्य स्मारक के निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जनपद भदोही गंगा जी का तटवर्ती क्षेत्र है। प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ की गई नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा जी की अविरलता और निर्मलता किसी से छिपी नहीं है। 07 वर्ष पूर्व की स्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा जी में जलीय जीव पूरी तरह समाप्त हो गए थे।
जनपद भदोही के समीप स्थित श्रृंगवेरपुर में भगवान श्रीराम को निषादराज ने गंगा पार करायी थी। वर्तमान सरकार वहां भगवान श्रीराम तथा निषादराज की भव्य प्रतिमा की स्थापना तथा सौन्दर्यीकरण करा रही है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का कार्य आगे बढ़ रहा है। मिर्जापुर में माँ विन्ध्यवासिनी धाम के पुनर्निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी है। अयोध्या में प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से शुभारम्भ किए जाने के बाद वहां भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र आदि वितरित किए गए। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सुश्री प्रीती को सिलाई मशीन, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत श्री मो0 सैफ को कालीन उद्योग के लिए 75 लाख रुपए की ऋण राशि का चेक, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत श्री विनय उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र, प्रधानमंत्री  आवास योजना (शहरी) के तहत श्री प्रदीप दुबे को आवास की प्रतीकात्मक चाभी व प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सुश्री पार्वती देवी को प्रमाण पत्र, कन्या विवाह सहायता योजना के तहत श्री राजकुमार को 55 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री श्री जयप्रकाश निषाद, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More