लखनऊ: खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कर्मचारियों को भी कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की तरह ही चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। यह आश्वासन आज यहाँ खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, श्री सत्यदेव पचैरी ने खादी कर्मचारियों की एक बैठक में दिया।
बैठक में पंेशनर्स कल्याण समिति के श्री बी0जी0शुक्ला ने बताया कि खादी कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग द्वारा स्वशासी संस्थाओं की सूची में डाल दिया गया था, जबकि विगत 50 वर्षों से उन्हें सरकारी कर्मचारियों की भांति ही सभी सुविधांए मिल रही थी। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने आश्वस्त किया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की भांति ही चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा।
इसके अलावा खादी एवं ग्रामोद्योग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन के प्रकरण पर भी विचार विमर्श किया गया। खादी मंत्री ने ए0सी0पी मामलों पर निर्णय सम्बन्धी प्रस्ताव सहमति के लिए वित्त विभाग को भेजने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।