देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दून मेडिकल कालेज के लिये एमसीआई के मानको के अनुरूप सभी अवस्थापना एवं मानव संसाधन आदि की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होने मेडिकल कालेज के लिये सृजित पदो पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती में भी शीघ्रता लाने के निर्देश दिये है।
बीजापुर अतिथि गृह में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रो में चिकित्सको की तैनाती के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सको व दन्त चिकित्सको की तैनाती में शीघ्रता लायी जाय। इन चिकित्सको को एलोपेथिक चिकित्सा से सम्बंधित उपचार व दवाइयों आदि के लिये दो तीन माह का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति दी जाय।
उन्होने कहा कि चिकित्सा व शिक्षा पर सर्वाधिक व्यय करने के बाद में इन सेवाओं के प्रति लोगो की नाराजगी को हम दूर नही कर पा रहे है। सभी पर्वतीय क्षेत्रो में चिकित्सको की उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित हो इस पर शीघ्रता से कार्य किया जाय। उन्होने नर्सिंग कालेजो की स्थापना में भी शीघ्रता करने को कहा। नर्सिंग काउंसिलिंग से समन्वय कर इनकी मान्यता आदि की कार्यवाही के लिये भी समय सीमा निर्धारित की जाय।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि वे दून मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं व हास्पिटल के लिये मण्डी आदि स्थलों पर भूमि की उपलब्धता के लिये प्रमुख सचिव कृषि, स्वास्थ्य एवं प्रबन्ध निदेशक मण्डी की शीघ्र बैठक आयोजित कर इसकी व्यवस्थाओं की प्रतिदिन समीक्षा करे। उन्होने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से भी प्रति सप्ताह इसके कार्यो की प्रगति का जायजा लेने को कहा।