देहरादून: इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल उत्तराखंड बोर्ड की एक अति महत्वपूर्ण बैठक, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सन्नी शाह (राष्ट्रीय अध्यक्ष)की अध्यक्षता, डॉ टी. एम. ओमकार (अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री विजेंदर सिंह (प्रभारी उत्तर भारत), व श्री मेह्ताब हुसेन जैदी (उत्तराखंड राज्य प्रभारी) की मौजूदगी में होटल शुभम पैलेस, फालतू लाइन, देहरादून में आयोजित की गई | सर्व प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य आये हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल व प्रतिक चिह्न भेंट करके किया गया |
डॉ सन्नी शाह इन दिनों संगठनो की बैटक व विस्तार के सिलसिले में उत्तर भारत भ्रमण पर हैं | हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों से होते हुए, इसी क्रम में आज उत्तराखंड पहुंचे हैं | मानव अधिकार जागरण व उसके प्रखर पैरोकार डॉ शाह अथक कार्य करने के आदि हैं | यही वजह विश्व के 24 देशों के साथ ही भारत के सभी राज्यों में IHRC अपना संगठन विस्तार कर चुका है | अब संगठन का विस्तार जिला, तालुका व् ग्रामसभा स्तर तक किया जा रहा है, ताकि मानवाधिकार का जो हनन आम देखा जाता रहा है, भविष्य में प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों के साथ ही मानव अधिकारों के प्रति इतना जागरूक हो जाए कि कोई भी किसी का उत्पीडन करने की कल्पना भी न कर सके |
डॉ सन्नी शाह ने कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों को कहा कि देश का आम आदमी आप सबके रहते हुए अकारण अथवा जानकारी के आभाव में प्रताड़ित नहीं होना चाहिए, यह जिम्मेदारी संगठन के एक-एक सदस्य को लेनी है | डॉ सनी शाह ने कहा कि कुछ चंद देशों को छोड़ दिया जाये, तो अन्य देशों की अपेक्षा हमारे देश में मानव अधिकार के प्रति जागरूकता बहुत कम है, यही कारण है कि मानवाधिकार का हनन भी देश में अन्य देशों से अधिक हो रहा है, जो एक गंभीर विषय है, इसे रोकना ही होगा | डॉ शाह ने आह्वाहन किया कि प्रत्येक कार्यकर्त्ता संकल्प ले, कि में जहां भी रहूँ अपने आसपास मानवाधिकार की अवहेलना अथवा हनन बर्दाश्त नहीं करूंगा, इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग अथवा सम्बंधित प्रशासन से करूंगा | यदि ऐसा हुआ तो वह दिन दूर नहीं जब भ्रस्टाचार में तेजी से कमी आएगी | भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य व अधिकारों को समझे, तथा प्रशासन, जनता के लिए बनाये गए सुचना का अधिकार कानून का ईमानदारी के साथ पालन करे | इन दो क़ानूनी अधिकारों की जानकारी व जागरूकता से ही हिन्दोस्तान फिर से सोने की चिड़िया बन जायेगा, और इसे बनने से कोई रोक नहीं सकता |
इस अवसर पर डॉ ओमकार ने भी अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को सलाह दी की यदि आप जागरूक हो जाओ तो देश के प्रति आपका बड़ा योगदान होगा | जैसे किसी बीमारी को ठीक करने के लिए उसके प्रति जागरूकता जरुरी है | ठीक उसी प्रकार मानवाधिकार का हनन भी एक गंभीर संक्रामक रोग हैं, इसमें जागरूकता ही वो वेक्सीन (टीकाकरण) है जो इसे रोक सकता है |
IHRC UTTARAKHAND BOARD के अध्यक्ष रणबीर सिंह चौधरी ने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त भारत का जो सपना डॉ शाह ने देखा, और उसके चलते अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल का गठन किया है, यही सपना कहीं न कहीं एक एक कार्यकर्त्ता अपने मन में संजोए हुए है, यही कारण है कि संगठन तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रहा है | उत्तराखण्ड में हालांकि देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा मानवाधिकार का हनन कम है, किन्तु किसी एक भी घटना को बर्दास्त क्यों किया जाये | IHRC उत्तराखंड संकप लेती है कि जहाँ कहीं भी कोई मामला मानवाधिकार हनन का सामने आएगा उत्तराखंड बोर्ड उसको तत्काल संजीदगी के साथ शीर्ष आयोग अथवा सम्बन्धी प्रशासन तक न्याय के लिए ले जागेगा |
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री विजेंदर सिंह ने कहा कि आम जनता जागरूकता का अभाव है,यही वजह है कि मानवाधिकारों का हनन खुलेआम हो रहा है | जनता को इसके प्रति जागरूक करना ही एक एक कार्यकर्त्ता का कर्तव्य हो, तो ही इस बड़ी अमानवीय समस्या से निजात मिल सकती है |
संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री मेह्ताब हुसेन ज़ैदी ने भी बैठक में अपने विचार रखे | श्री जैदी ने कहा कि उत्तराखंड IHRC उत्तराखंड राज्य बोर्ड का प्रत्येक कार्यकर्त्ता जागरूक है, तथा नागरिकों में जागरूकता अभियान चलाकर जनजागरण कर रहा है | इसमें कुछ समय तो जरुर लग सकता है, किन्तु इसका लाभ आम जनता को अवश्य हासिल हो कर रहेगा |
इस अवसर पर जाने माने समाजसेवी व उत्तराखंड की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 उत्तराखंड के प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) श्री अनूप नौटियाल, समाजसेवी व राजनीतिज्ञ श्री हुसैन अहमद, श्री समीर मुन्ड़ेपी, श्री मनोज ध्यानी, श्री गोबिंद बल्लभ बिष्ट, IHRC उत्तराखंड स्टेट बोर्ड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव श्री मोहम्मद आरिफ, सचिव श्री देवेंदर सिंह, श्री कमल देवरारी, श्री वसी जैदी, श्री गजेन्द्र नेगी, श्री विजय जोशी जी आदि अनेक लोग एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |