देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान एन.आई.टी. के स्थापना विषय पर बैठक ली।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने बताया कि आगामी 19 अक्टूबर, 2019 को सुमाड़ी, जनपद पौड़ी में पूर्वाह्न 9ः30 बजे राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान एन.आई.टी. का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात पूर्वाह्न 10ः30 पर श्रीनगर जी.एन.टी.आई. मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम एवं जनसभा होगी।
पौड़ी जनपद में होने वाली इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री, सांसद तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल एवं पौड़ी, टिहरी, एवं रूद्रप्रयाग के विधायकगण उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर सचिव उच्च शिक्षा अशोक कुमार, राष्ट्रीय प्रद्यौगिकी संस्थान के निदेशक एवं उच्चाधिकारी उपस्थित थे।