देहरादून: स्वतन्त्रता दिवस को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा के शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुडे प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत मुख्य कार्यक्रम परेड ग्राउंड मे सम्पन्न होगें। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस पर जनपद के सभी कार्यालयों में 9ः00 बजे प्रातः ध्वजारोहण किया जायेगा, तत्पश्चात मा. मुख्यमंत्री द्वारा परेड ग्राउन्ड में प्रातः 10.00 बजे ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड की सलामी एवं अन्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत शहर के मुख्य चैराहों तथा सार्वजनिक स्थानों में बजाये जायेंगे तथा 14 व 15 अगस्त की सांय सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों में छोटे बल्बों की विद्युत मालाओं से नगर को प्रकाशमान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रमुख पार्को व स्वतंत्रता सैनानियों तथा आंदोलनकारियों की मूर्तियों को साफ सूथरा रखने के साथ ही वृक्षारोपण को भी जनसमुदायों से जोड़ते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने मनोरंजनकर अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्थानीय केबल चैनल के माध्यम से देशभक्ति की फिल्में दिखाये जाना सुनिश्चित करायें। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को पूरे जनपद में मद्यनिषेध रहेगा। उन्होने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये उक्त तिथि को कोई मदिरा की दुकान आदि खुले हुए नही पाये जायें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किये जाने वाले मुख्य खिलाडियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संस्कृति के रंगमण्डल संयोजक बलराज नेगी को जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर से सहायक विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए महिला मंगल दल तथा नृत्यगान हेतु प्रत्येक ब्लाक से एक सर्वश्रेश्ठ टीम की चयन करने तथा जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सूचना विभाग के समन्वय से गठित तीन सदस्य कमेटी जो प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान हेतु टीमों का चयन करेगी तथा पुरस्कार प्रदान करने के निर्देष दिये। उन्होने संस्कृति विभाग को यह भी निर्देश दिये कि वे 14 अगस्त को नगर निगम हाल तथा 15 अगस्त को परेड ग्राउण्ड में मंच के सामने अल्पना (ऐपण अथवा रंगोली) बनाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने परेड ग्र्राउण्ड में पाण्डाल निर्माण, गड्डो को समतल करने तथा ट्रेक निर्माण को लोक निर्माण विभाग, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था जल संस्थान, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य षिक्षा अधिकारी को समस्त विद्यालयों में ध्वजारोहण के साथ ही खेल-कूद, वाद-विवाद, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए साथ ही छात्र-छात्राओं को संक्षेप मे स्वतंत्रता सग्राम के इतिहास,ं षहीद एवं देष भक्तों के प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराते हुए उनमें राश्ट्रीय चेतना व देष भक्ति विकसित करने का प्रयास किया जाय।