देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में महाकुम्भ मेला-2021 के सम्बन्ध मंे बैठक की।
बैठक में निर्देश दिया गया कि महाकुम्भ मेला-2021 में तेजी लाई जाए तथा गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष बल दिया जाए। मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि महाकुम्भ मेला से सम्बन्धित स्थाई कार्यों को अगस्त के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएं। महाकुम्भ मेला आयोजन की दृष्टि से हरिद्वार जटवाड़ा पुल से मोहम्मदपुर पाॅवर हाउस, गंग नहर काॅवड़ पटरी मार्ग के चैड़ी करण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य प्रत्येक दशा में आगामी कांवड़ मेला के पूर्व कर लिया जाए। कावड़ पटरी पर शौचालय, कैंटीन एवं लाइटिंग का समुचित प्रबन्ध किया जाए। बैठक में कहा गया कि मेला के कार्य में पादर्शिता लाने के लिए स्थाई वित्त नियंत्रक के पद पर तैनाती कर ली जाए। महाकुम्भ मेला के सभी कार्यों का समय पर टेण्डर कर लिया जाए।
इस अवसर पर सचिव शैलेश बगौली, मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आई.जी संजय गुज्याल, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह और डाॅ. ललित मिश्राएम.डी. जी.एम.वी.एन. आशीष श्रीवास्तव, मुख्य अभियन्ता लो.नि.वि. राजेन्द्र गोयल, एस.ई. लो.नि.वि. हरीश पांगती, एस.ई. सिंचाई विभाग ए.के., ई.ई. लो.नि.वि. हरिद्वार दीपक कुमार, ई.ई. उत्तराखण्ड जल संस्थान हरिद्वार नरेश पाल सिंह, ए.ई. लो.नि.वि. हरिद्वार अरूण कुमार, ए.ए.ई. लो.नि.वि. हरिद्वार प्रभात शर्मा, यूपीसीएल वी.एस. पंवार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।