16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आईआईटी कानपुर द्वारा उ0प्र0 पुलिस की क्षमताओं में वृद्धि हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर हेतु बैठक

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 ने दिनांक 11.05.2018 को आईआईटी कानपुर के प्रतिनिधि मण्डल एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उ0प्र0 पुलिस द्वारा आईआईटी कानपुर से विभिन्न विषयों पर तकनीकी सहयोग प्राप्त कर अपनी कार्यक्षमता में वृद्धि करने हेतु निकट भविष्य में एमओयू हस्ताक्षरित करने के सम्बन्ध में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ में बैठक की।
इस बैठक में आईआईटी कानपुर से निम्न बिन्दुओं पर सहयोग के निर्णय लिये गये:-

  • Data/Video analytics द्वारा उ0प्र0 पुलिस की क्षमताओं में वृद्धि हेतु सहयोग।
  • साईबर क्राइम/साइबर सुरक्षा हेतु फाॅरेंसिक लैब के द्वारा प्रशिक्षण देकर उ0प्र0 पुलिस की साईबर कैपसिटी में वृद्वि करने में सहयोग।
  • उच्चीकृत सोशल मीडिया लैब की स्थापना करने में सहयोग।
  • रेडियो मुख्यालय की संचार व्यवस्था का अध्य्यन कर संचार व्यवस्था को उच्चीकृत करने में सहयोग।
  • उ0प्र0 पुलिस की ड्रोन तकनीक का अध्य्यन कर अच्छी क्षमता वाले सस्ते ड्रोन उपलब्ध कराने में सहयोग।
  • कुम्भ मेला-2019 में Crowd Managment analytics का अध्य्यन कर भीड़ के नियत्रंण एवं नियमन में सहयोग।
  • यातायात प्रवर्तन हेतु कम कीमत के Breath analyser विकसित कर उपलब्ध कराना।

    इस गोष्ठी में श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0, श्री आशुतोष पाण्डेय, एडीजी तकनीकी सेवायें,उ0प्र0, श्री आदित्य मिश्रा, एडीजी यूपी-आईटेक्स,उ0प्र0, श्री असीम अरूण, आईजी एटीएस तथा श्री अभय करनदिकर, निदेशक, आईआईटी कानपुर, श्री महेन्द्र अग्रवाल, उपनिदेशक, आईआईटी कानपुर एवं श्री राजीव सोनकर, श्री दीपक सिन्हा नोडल अधिकारी पिकअप सम्मिलित हुये।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More