देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने बुधवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री 10 फरवरी, 2017 को हरिद्वार आ रहे है। इसके अलावा 11 फरवरी, 2017 को रूद्रपुर और 12 फरवरी, 2017 को श्रीनगर, पिथौरागढ़ दौरा संभावित है। बताया गया कि हैलीपैड पर एक प्रशासनिक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, सतर्कता की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और पिथौरागढ़ से तैयारियों की जानकारी ली। फूल प्रूफ व्यवस्था के निर्देश दिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पंवार, आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, सचिव लोनिवि डीएस गर्ब्याल, सचिव प्रोटोकॉल शैलेश बगोली, एडीजी(कानून व्यवस्था) आर एस मीना, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना ए.पी.अंशुमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।