देहरादून: मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में शहरी विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के विकास के लिए पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली योजनाएं बनाई जाएं। उन्होंने कहा कि देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ऋषिकेश एक आदर्श शहर है। ऋषिकेश सहित राज्य के अन्य पर्वतीय शहरों के लिए एक पर्यटन केंद्रित विकास का रोडमैप तैयार किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साफ-सुथरे माहौल के साथ ही हरियाली, उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं, स्मार्ट पार्किंग व सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की दृष्टि से शहरों के विकास के लिए टूरिज्म फ्रेंडली योजनाएं बनाई जाएं। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा आपसी सामंजस्य क साथ कार्य किये जाए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव श्रीमती भूपेन्द्र कौर औलख, श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली एवं श्री दिलीप जावलकर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।