नई दिल्ली: कुछ राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधिमंडल ने आज निर्वाचन सदन में भारत के निर्वाचन आयोग से भेंट की।
आयोग ने वोटिंग वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीपेट) पर्चियों की गणना से संबंधित मांगों के संबंध में प्रतिनिधियों की चिंताओं को सुना।
आयोग ने राजनीतिक दलों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और उनकी जांच की जाएगी। राजनीतिक दलों की दलीलों पर विचार करते हुए आयोग किसी भी प्रतिक्रिया से पूर्व जमीनी स्तर पर प्रशासनिक और परिचालन संभावनाओं के अलावा इस विषय पर भारतीय सांख्यिकीय संस्थान से जल्द ही मिलने वाली रिपोर्ट और विभिन्न माननीय अदालतों द्वारा दिए गए फैसलों को भी ध्यान में रखेगा।