नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल गोवा की राजधानी पणजी में संसदीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री ने तटीय सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के समन्वय में भारतीय तटरक्षक बल के किए गए प्रयासों की सराहना की। रिमोट ऑपरेटिंग सिस्टम (आरओएस) गोवा के अवलोकन के लिए समिति के सदस्यों ने महानिरीक्षक वीएसआर मूर्ति, उपमहानिदेशक (प्रचालन एवं तटीय सुरक्षा), तटरक्षक बल के साथ तटरक्षक बल जिला मुख्यालय नम्बर-11 का दौरा भी किया।
आरओएस, गोवा, तटीय निगरानी नेटवर्क (सीएएस) की तटरक्षक परियोजना का हिस्सा है। परियोजना के पहले चरण में 46 राडार स्टेशन (मुख्य स्थल पर 36, लक्षद्वीप में 6 और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 4) तथा दूसरे चरण में 38 अतिरिक्त राडार स्टेशन शामिल होंगे। इन राडार स्टेशनों के स्थापित होने के साथ भारतीय समुद्र तट के संपूर्ण तट के पास मुक्त इलेक्ट्रोनिक निगरानी होगी।
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र प्रहरी का दौरा किया, जोकि नवीनतम तकनीकी से पूर्ण प्रदूषण नियंत्रित विशेषीकृत पोत है और तटरक्षक बल संचालन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
7 comments