Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रमों में पुरूषों की सहभागिता भी बढ़े: प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश की परिवार कल्याण मंत्री ने आज कहा कि उपलब्ध संसाधनों की तुलना में जनसंख्या की निरन्तर हो रही वृद्धि राष्ट्र स्तर और प्रदेश स्तर पर विचारणीय है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वृद्धि दर में अब तक बहुत कम गिरावट ही दर्ज हुई हैं उन्होंने  कहा जनसंख्सा वृद्धि को रोकने और वृद्धि दर में गिरावट लाने के लिए सभी जागरूक लोगों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने इस कार्य के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग करने के लिए मीडिया का आवाहन भी किया।

प्रो0 जोशी आज 11 से 25 जुलाई, 2018 तक प्रदेश में चलने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की जानकारी देने के लिए विधान सभा मार्ग लखनऊ स्थित एस.पी.एम.यू. विशाल काम्प्लेक्स के सभाकक्ष में प्रेसप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रही थी। इस अवसर पर मंत्री जी ने प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांकों के अपेक्षित सुधार में परिवार कल्याण कार्यक्रम की महत्ता पर विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की मातृ मृत्यु दर 201 प्राप्त किये जाने में परिवार कल्याण कार्यक्रम की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है। एन0एफ0एच0एस0-4 के आॅंकड़ों के अनुसार प्रदेश की सकल प्रजनन दर में भी गिरावट दर्ज की गयी। वर्तमान में प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2.7 है, जिसको निकट भविष्य में 2.1 तक प्राप्त किया जाना है। उन्होंने कहा परिवार नियोजन के लिए महिलाओं द्वारा करायी गयी नसबंदी के आंकड़ों की तुलना में पुरूषों की प्रतिभागिता बेहद कम है जिस पर अब ध्यान केन्द्रित कर पुरूषों को प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

परिवार कल्याण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस दिनंाक 11 जुलाई 2018 को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 11-25 जुलाई 2018 को ‘‘जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा‘‘ घोषित किया गया है तथा जनसंख्या स्थिरता के सम्बन्ध में जन जागरुकता बढ़ाने के लिए ’’एक सार्थक कल की शुरुआत, परिवार नियोजन के साथ’’ थीम निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश में 11 से 25 जुलाई के मध्य जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जायेगा । इस पखवाड़े के दौरान राज्य एवं जनपद की स्वास्थ्य इकाईयों पर जनमानस के मध्य परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी विधियों का प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ-साथ लाभार्थियों को उनकी इच्छानुसार गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराये जायेंगें। इस दौरान जनपद स्तर पर  स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।

परिवार कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि 11 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनजागरूकता रैली का शुभारम्भ 5-कालीदास मार्ग से प्रातः 8ः30 बजे किया जाएगा। रैली का  समापन 1090 चैराहे पर होगा जहां पी0एफ0आई0 संस्था के द्वारा जन समुदाय के मध्य हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैली में लगभग 5000 साईकिल व मोटरसाईकिल सवार व विभिन्न पैरामेडिकल कालेजों के छात्र व छात्राएं तथा समस्त सहयोगी संस्थाओं के वालेन्टियर व प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मंत्री जी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 01 अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2018 के बीच पुरूष नसबंदी 3994, महिला नसबंदी 256801, आईयूसीडी 745693, प्रसव पश्चात आईयूसीडी 299891, गर्भ निरोधक इन्जेक्शन अन्तरा का उपयोग 9914, गैर हारमोनल गोली छाया (सेन्टोक्रोमान) का उपयोग 6819 हुआ। प्रसव पश्चात आई0यू0सी0डी0 इनसर्शन सेवाओं की जानकारी देते हुए मंत्री जी ने बताया कि प्रदेश में कुल 766 प्रसव इकाईयों का सुदृढ़ीकरण करके 1273 चिकित्सकों एवं 4222 स्टाफ नर्सों को प्रशिक्षित किया गया है।  लाभार्थियों को प्रसव पश्चात आई0यू0सी0डी0 इनसर्शन की सुविधा अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु 1808 सेवाप्रदाताओं को काउन्सलिंग हेतु प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही इकाईयों पर प्रचार-प्रसार हेतु व्यापक आई0ई0सी0-बी0सी0सी0 सामग्री उपलब्ध है। इन सब प्रयासों का यह परिणाम है कि कुल 7,62,160 महिलाएॅं अपने इच्छानुसार प्रसव पश्चात आई0यू0सी0डी0 इनसर्शन की सेवाएॅं प्राप्त कर  चुकी हैं। प्रसव पश्चात आई0यू0सी0डी0 इनसर्शन के मामले में प्रदेश ने देश में उच्च स्तर प्राप्त किया है। जबसे प्रसव पश्चात आई0यू0सी0डी0 इनसर्शन सेवाओं की शुरुआत हुई है तबसे आज तक इसकी स्वीकार्यता 15 प्रतिशत तक पहुॅंच चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत (12 प्रतिशत) से अधिक है।

महिलाओं की तुलना में पुरूष नसबंदी की सहभागिता को बढ़ाने की दिशा में विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए परिवार कल्याण मंत्री प्रो. जोशी ने बताया कि पुरुष नसबन्दी (एन0एस0वी0) की ग्राह्यता में बढ़ोत्तरी हेतु प्रत्येक माह की 21 तारीख को पुरुष नसबन्दी (एन0एस0वी0) दिवस का आयोजन समस्त जनपदों की जनपद स्तरीय स्वास्थ्य इकाईयों, जिला पुरूष चिकित्सालय में किया जा रहा है। पुरुष नसबन्दी (एन0एस0वी0) की ग्राह्यता में बढ़ोत्तरी हेतु जनपदों में ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्घक व ब्लाक कम्युनिटी प्रासेस प्रबन्घक को परिवार नियोजन की विधाओं में विशेष रुप से प्रशिक्षित किया गया है। सात उच्च प्राथमिकता वाले जनपदों के ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को परिवार नियोजन की सेवाओं हेतु प्रशिक्षित किया गया है। प्रदेश के समस्त जनपदों में पुरुष नसबन्दी (एन0एस0वी0) के संतुष्ट लाभार्थियों के साथ बैठक का आयोजन। प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रति वर्ष नवम्बर माह में पुरुष नसबन्दी (एन0एस0वी0) पखवाड़ा का आयोजन। पुरुष नसबन्दी (एन0एस0वी0) की ग्राह्यता में बढ़ोत्तरी हेतु किंग जार्ज मेंडिकल कालेज में सेन्टर आफ एक्सीलेन्स व 03 सेटेलाईट सेन्टर्स के माध्यम से सेवाप्रदाताओं का प्रशिक्षण एवं पुरुष नसबन्दी की सेवायें प्रदान की जा रही हैं। समस्त जनपदों में उपकेन्द्र स्तर तक कण्डोम बाक्स की स्थापना किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए है,ताकि योग्य दम्पत्ति को कण्डोम आसानी से निःशुल्क उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन की भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम केे प्रभावी क्रियान्वयन हेतु चलायी जा रही हौसला साझीदारी योजना की विस्तार से जानकारी दी तथा निजी निजी स्वास्थ्य इकाईयों/नर्सिंग होम द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की चर्चा भी की। मिशन परिवार विकास के तहत सकल प्रजनन दर को घटाने के लिए 57 जनपदों में चलाया जा रहा सारथी जागरूकता रथ नव विवाहितों के लिए ‘नई पहल’ योजना के तहत परिवार नियोजन किट, सास-बहू सम्मेलन तथा नवीन गर्भ निरोधक साधनों के निःशुल्क वितरण की जानकारी भी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ‘जिम्मेदारी निभाओं, प्लान बनाओ’ (श्रछठच् ंचच) परिवार नियोजन से सम्बन्धित सेवाओं के डाटा को दिन-प्रतिदिन के आधार पर संकलित करने कंे उद्देश्य से टी.एस.यू., उ0प्र0 के सहयोग से श्रछठच् ंचच तैयार किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध है, जहाॅं से इसे डाउनलोड कर पंजीकृत उपभोक्ता इसकी सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More