लखनऊ: अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों कों मेरिट उच्चीकृत करने की केन्द्र पुरोनिधानित योजना के तहत वर्ष 2015-16 में आयोजित परीक्षा में सफल छात्रों की सूची निम्नवत है।
सुधीर कुमार सिंह (रजि0न0-0019), अखिलेश कुमार (0034), हरिशंकर पासवान (0049), विपिन चन्द (0036), अनिकेत (0003), विनय कुमार (0037), अभिषेक कुमार (0047), अश्वनी (0032), अभिषेक कुमार (0001), नीतीश कुमार (0048), शशी पासवान (0009), विपिन कुमार (0057), प्रिंस कुमार (0056), स्वराज कुमार भारती (0025), आकाश कुमार (0059), प्रिंस मासी (0027), दर्शन पासवान (0022), सनोज कुमार (0033), शिवम कुमार (0063), महेन्द्र कुमार (0040), प्रतीक्षारत सफल छात्रों में बुद्ध रत्न (0008), पीयूष कुमार (0021), प्रिंस भारती (0012) आदि।
राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, गोरखपुर के प्राधानाचार्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2015-16 में कक्षा -9 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। सफल अभ्यर्थी 05 जुलाई 2015 तक छात्रावास अधीक्षक श्री किरन कुमार आरेतो से सम्पर्क कर प्रवेश ले ले, अन्यथा प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया जायेगा ।
ज्ञातव्य हो कि अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों के रेमिडियल कोचिंग प्रदान करके उनके शैक्षिक अवरोधों को दूर करने के उद्देश्य से यह योजना प्रदेश के 06 जनपदों जिसमें इलाहाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, आगरा, मुरादाबाद, के राजकीय इण्टर कालेजों में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 120 लाख रूपये का प्राविधान किया गया है।