देहरादून: भाजपा में मीटू के खुलासे के बाद शनिवार को प्रदेश संगठन से जुड़े आरोपी पदाधिकारी को उनके पद से हटा दिया गया है। चूंकि आरोपी पदाधिकारी संघ की पृष्ठभूमि से हैं, लिहाजा इसकी आधिकारिक घोषणा संघ ही करेगा, यह कहते हुए सभी जिम्मेदार इस मसले पर कुछ भी कहने से बचते रहे।
यह मामला उजागर होने के बाद शनिवार को उत्तराखंड की सियासत में कोहराम मचा रहा। इधर, पीड़िता ने अमर उजाला से फोन पर कहा कि वह आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहती है, मगर उसे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो पाएगा।
दरअसल, भाजपा से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता ने प्रदेश संगठन से जुड़े एक वरिष्ठ पदाधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस कार्यकर्ता ने साक्ष्य देेते हुए अमर उजाला से अपनी तकलीफ साझा की थी। अमर उजाला ने इस मसले को शनिवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद दिल्ली से लेकर दून तक भाजपा और आरएसएस के हलकों में दिन भर पीड़िता और आरोपी पदाधिकारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सरकार से जुड़े एक जिम्मेदार का कहना है कि आरोपी पदाधिकारी को हटाया जा चुका है, वह अब केवल अपना सामान समेटने ही उत्तराखंड आएंगे। इस बीच खुफिया एजेंसी और पुलिस पीड़िता को तलाशती रही। amar ujjala