मैक्सिको सिटी: पर्यटकों के बीच लोकप्रिय मैक्सिको शहर के एक अहम इलाके में संगीतकारों के कपड़े पहने बंदूकधारियों ने शुक्रवार रात तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया . पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि व्यस्त प्लाजा गारीबाल्डी में शुक्रवार को रात 10 बजे से ठीक पहले तीन हमलावरों ने गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि न तो हमलावरों के इरादे और न ही उनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी मिली है लेकिन यह इलाका निकटवर्ती टेपिटो के पास है जहां एक गिरोह सक्रिय है जिसे राजधानी का सबसे बड़ा आपराधिक संगठन माना जाता है.
मैक्सिकों में शक्तिशाली मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ 2006 में सेना की तैनाती के बाद से यहां कई हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं. तब से 2 लाख से अधिक लोगों की हत्याएं हो चुकी है. इनमें सर्वाधिक 28702 मौतें पिछले साल हुई.