अर्जेंटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी हुआन मार्टिन डेल पोत्रो का विजयी रथ थम गया है। बीती रात खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में जॉन इस्नेर ने डेल पोत्रो को 6-1, 7-6 (2) से हराया। इस हार के साथ ही डेल पोत्रो के लगातार जीत का सिलसिला टूट गया। वह पिछले 15 मैचों से अपराजय चल रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले हुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने इसी महीने रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स का खिताब जीता था। चोट से वापसी करने के बाद वह बहुत अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। 14वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नेर का रिकॉर्ड एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल में कुछ अच्छा नहीं रहा है।
Big serving #JohnIsner overwhelmed Juan Martin del Potro 6-1 7-6(2) in the #MiamiOpen semi-finals on Friday, ending the Argentine’s 15-match winning streak. https://t.co/mtHiOZKEEM #MiamiOpen2018 pic.twitter.com/BaCBdHhxbZ
— DT Next (@dt_next) March 30, 2018
वह अब तक तीन बार फाइनल में पहुंचे हैं और तीनों में उन्हें मात मिली है। अब इस्नेर का मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में स्पेन के पाब्लो कैरेन बुस्ता को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
आपको बता दें, 20 वर्षीय ज्वेरेव ने पिछले साल दो मास्टर्स 1000 टाइटल जीते थे। दूसरी ओर, जॉन इस्नेर ने मैच जीतने के बाद कहा,”मैंने अब तक बहुत बड़े मैच खेले हैं। जिसमें मैं जीत भी नहीं सकता था। ये सिर्फ सोच का फर्क है। आपको अपनी अंतरात्मा का मानना होगा। यहां कोई दूसरा रास्ता नहीं है। खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं इधर से उधर ज्यादा भाग नहीं पाता हूँ।