लखनऊ: प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं-भदोही कारपेट बाजार की स्थापना एवं समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना, की प्रगति करते हुये कहा कि भदोही कारपेट बाजार का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र किया जाना है, अतः सम्बन्धित निर्माण संस्था परियोजना के अवशेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में आवश्यक रूप से पूर्ण कर लें। उन्होंने सरकार की युवाओं के स्वरोजगार के लिये प्रारम्भ की गई समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिये निर्धारित समय सारणी के अनुसार आवेदन पत्रों को प्राप्त कर डी0एल0टी0एफ0सी0 से स्वीकृत कराकर बैंकों से ऋण वितरण की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में हस्तशिल्प नीति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्रदेश के हस्तशिल्पियों को समाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश में किये जा रहे हस्तशिल्पियों के सर्वेक्षण कर उन्हे हस्तशिल्प पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव लघु उद्योग डा0 रजनीश दुबे ने बताया कि विशिष्ट शिल्प कार्य के लिए हस्तशिल्प पेंशन योजना के अन्तर्गत निर्धारित 1000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन को प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाकर 2000 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।
आयुक्त एवं निदेशक उद्योग श्री अमित कुमार घोष ने बताया कि प्रदेश के 25 जनपदों में प्रथम चरण के सर्वेक्षण में समाजवादी हस्तशिल्प पेंशन योजना के अन्तर्गत 538 हस्तशिल्पियों को चिन्हीकृत किया गया है जिन्हें पेंशन उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
श्री अग्रवाल आज यहाँ विधान सभा स्थित तिलक हाल में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में श्री वृजेश शुक्ला, सलाहकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
डा0 राम मनोहर लोहिया प्रादेशिक हस्तशिल्प पुरस्कार वर्ष 2014-15 एवं 2015-16, डा0 राम मनोहर लोहिया प्रादेशिक उद्यमी पुरस्कार वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 श्री जनेश्वर मिश्र राज्य निर्यात पुरस्कार 2015-16 के वितरण हेतु आयोजित पुरस्कार समारोह में श्री अग्रवाल ने प्रदेश के हस्तशिल्पियों, लघु उद्यमियों एवं निर्यातकों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों हेतु पुरस्कारों से सम्मानित किया