लखनऊ: राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील के अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार को दूध पिलाये जाने की व्यवस्था के साथ ही अब प्रतिदिन अलग -अलग मीनू के अनुसार भोजन प्रदान किया जायेगा। यह निर्णय प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री मा0 श्री राम गोविंद चैधरी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक बैठक में लिया है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बैठक में तय किया है कि आगामी 15 जुलाई 2015 से मध्यान्ह् भोजन के अन्तर्गत सोमवार को खाने में बच्चों को रोटी-सब्जी, जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी, मंगलवार को चावल सब्जी युक्त दाल अथवा चावल सांभर, बुधवार को कोफ्ता -चावल एवं 200 एम0एल0 उबला हुआ दूध, बृहस्पतिवार को रोटी, सब्जीयुक्त दाल, तहरी जिसमें सोयाबीन की बड़ी हो, शनिवार को चावल सोयाबीन युक्त सब्जी वितरित की जायेगी।
इसके अतिरिक्त आगामी 16 जून 2015 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के प्रशिक्षु टीचर और शिक्षा मित्रों को वेतन संबंधी चेक प्रदान करने के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री चैधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को फूलप्रूफ तरीके से सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा श्री कैलाश चैरसिया, श्री योगेश प्रताप सिंह ‘योगेश भइया’, सचिव बेसिक शिक्षा श्री हीरालाल गुप्ता, निदेशक बेसिक शिक्षा श्री दिनेश बाबू शर्मा एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।