दुनिया की पहली ग्लोबल टीम मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लीग कुमिते 1 लीग सितम्बर में मुक्केबाजी लीजेंड माइक टायसन की मेजबानी करेगी।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में यह पहली बार होगा जब टीमें अपने अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत अपना पहला कुमिते 1 मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से खेलेगा।
टायसन ने कुमिते 1 लीग से अनुबंध किया है और वह पहली बार भारत 29 सितम्बर को लीग के लांच पर आएंगे जो मुंबई के वर्ली में एनएससीआई डोम में होगा। लीग में लाइव स्कोरिंग होगी जो इससे पहले कभी कॉम्बैट स्पोर्ट्स में नहीं देखी गयी।
मुक्केबाजी लीजेंड टायसन ने कहा कि यह मेरी पहली भारत यात्रा होगी और मुझे ख़ुशी है कि मैं कुमिते 1 लीग से जुड़ा हूं। मैं लांच इवेंट में भारत में रहूंगा और मैं भारत में अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए रोमांचित हूं।