नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है:- ‘ पैगंबर के जन्म दिवस, मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर मैं भारत एवं विदेश में अपने नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं।
पैगंबर के संदेश हमें सार्वभौमिक भाईचारे, करुणा, सहिष्णुता एवं सभी लोगों की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। आइये, इस पावन दिवस पर हम हजरत मोहम्मद साहेब के जीवन एवं आदर्शों को याद करें तथा खुद को मानवता की सेवा में फिर से समर्पित कर दें।