एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. 53 वर्ष की उम्र में भी वह उतने ही फिट और एक्टिव नजर आते हैं जितने की वह अपने जवानी के दिनों में आते थे. कुछ दिनों पहले वह अपनी शादी को लेकर काफी सुखियों में रहे हैं. 22 अप्रैल 2018 को उन्होंने अपने से आधी उम्र की लड़की और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कँवर से शादी कर ली थी. जिसके बाद से वह काफी चर्चाओं में आ गए थे. इसके बाद कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिलिंद फिर से चर्चाओं में आ गए हैं.
अभिनेता फिटनेस उत्साही मिलिंद सोमन ने कहा है कि स्वस्थ तरीके से रहने के लिए हर किसी को कसरत करने की आजादी होनी चाहिए, इस संदेश को फैलाना महत्वपूर्ण है. अभिनेता ने बुधवार को दिल्ली में 72 किलोमीटर की दूरी तक दौड़ लगाई है, जो स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर इंडिया गेट पर जाकर पूरी हुई.
इस दौड़ का आयोजन ‘यूनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन’ की तरफ से ‘बजाज इलेक्ट्रिकल्स पिंकथॉन’ दिल्ली के छठे संस्करण को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. इस दौड़ में महिलाओं ने पारंपरिक लिबास में भाग लिया और उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान मिलिंद खुद भी भारतीय पौशाक में ही दौड़ लगाई.
मिलिंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया और लिखा, ‘स्वतंत्रता दिवस की बधाई!! स्वास्थ के बिना कोई आज़ादी नहीं है, इस अनोल उपहार की देखभाल करें’. मिलिंद सोमान ने एक बयान में कहा, ‘मैं भारतवासियों को देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए यह गुजारिश करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को गंभीरता से लें.’ उन्होंने कहा, ’72 किलोमीटर की यह दौड़ केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के लिए नहीं थी, बल्कि यह कसरत करने की आजादी और स्वस्थ तरीके से जीने की आजादी का संदेश फैलाने के लिए भी है, जिसके लिए हमें रोजाना 30-40 मिनट फिटनेस और स्वास्थ्य को देना चाहिए.’