नई दिल्ली: दिव्या नेत्रहीन हैं और दुनिया नहीं देख सकती, लेकिन वो सपने ज़रूर देखती हैं और उसे पूरा करने के लिया तैयार भी है. 2nd August से 4th August के बीच, दिव्या पुडुचेरी से चेन्नई तक 140 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेने वाली है।
उसके इसी जज़्बे को हिम्मत देने के लिए साथ मिलिंद सोमन साथ आये हैं। उन्होंने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर दिव्या की सराहना करने के साथ-साथ अपने फैंस से उसकी शिक्षा और इलाज के लिए योगदान करने की भी अपील की है।
Running with Divya 😊😊😊 the first visually impaired girl to be trained for the Spirit of Pinkathon, she will run 140km…
Gepostet von Milind Soman am Freitag, 20. Juli 2018