15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मिलेट्स के खाद्यान्न स्वास्थ्य के लिए लाभदायक- सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव के अन्तर्गत श्री अन्न के पौष्टिक एवं तैयार होने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों से आम जनमानस को आकर्षित करने के लिए चटोरी गली, गोमती नगर में श्री अन्न पकवान प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा किया गया। तत्पश्चात मंत्री जी ने प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया और कहा कि मिलेट्स के खाद्यान्न स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। इन खाद्यान्नों के सेवन से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर सचिव एवं निदेशक कृषि श्री राजशेखर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

महोत्सव में आए हुए आगंतुक कृषक एवं विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय एवं राज्यों के कृषि वैज्ञानिक एवं मेहमानों ने चटोरी चाट की गली में भिन्न-भिन्न प्रकार के चाट बाजरे की टिक्की, ज्वार, बाजरा का मुर्मरा, ज्वार के चटपटे सेव, घमंजा चाट, मटर की दही चटनी वाली चाट, मकर की नींबू मसालेदार चाट, वेजिटेबल चाट, टमाटर चाट, मशरूम चाट, पालक पनीर चाट, सवा कोदो की टिक्की और मूंगफली चाट, काबुली चना और राजमा, छोला से तैयार किये गये चाट के स्वाद के चटकारे लगाते नजर आये। श्री अन्न से बना डोसा, हलवा, खीर, चपाती, पुलाव, खिचड़ी आदि व्यंजन का जहां लोगों ने आनन्द लिया, वहीं रेडी टू ईट उत्पाद लड्डू, नमकीन, बिस्किट, चाकलेट, मुरमुरा आकर्षण का केन्द्र रहा।

आज चटोरी चाट की गली में विशेष रूप से श्री अन्न से मिश्रित एवं श्री अन्न से बनायी गयी चाटों का ही बोलबाला रहा एवं हर किसी की जुबान पर श्री अन्न यथा ज्वार, बाजरा, कुटकी, सांवा, कंगनी, कोदो आदि से निर्मित इतनी स्वादिष्ट व्यंजन हो सकते हैं, लोगों में चर्चा का बिन्दु रहे। वहीं दूसरी तरफ नगर के चिकित्सक एवं पोषण वैज्ञानिक इनमें पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में चर्चा करते रहे। कुछ लोग तो इनकी वजह से मधुमेह आदि बीमारियों में होने वाले लाभों के बारे में चर्चा करते रहे तथा कुछ प्रबुद्ध जनों ने यह अपेक्षा करते रहे कि श्री अन्न से निर्मित पकवानों की विशेष दिन निर्धारित किये जाये।

संस्कृति विभाग द्वारा समारोह स्थल पर मिलेट्स के खाद्यान्नों से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत, फरूवाही लोक नृत्य, सूफी नृत्य, नुक्क्ड़ नाटक, ढेड़िया नृत्य, कठपुतली नृत्य आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

महोत्सव में श्री अन्न से बनने वाले पकवानों की प्रतियोगिता आयोजन महोत्सव के अन्तिम दिन 29 अक्टूबर, 2023 को भी किया जायेगा। जिसमें बोज एण्ड बॉक्सेज, फैट एण्ड आर्गेनिक फूड, द हैजेलनट फैक्ट्रीट, अमैका फूड्स, तमिलनाडु-डोसा, मिस्टर ब्राउन, ब्रजवासी बेकरी, रायल कैफे, किसान बाजार, रिट्ज, परम्परा स्वीट, लूलू मॉल, ग्रैण्ड्योर्स बेकरी एण्ड कैफे मिलेट्स, ग्रैनीज मिलेट्स प्रोडक्ट्स, मधुरिमा चाट विद मिलेट्स, नैनीताल मोमोज, गुड मार्निंग ब्रेड, आकांक्षा समिति – इडली, मल्टीग्रेन आटा, पैट ए केक, बर्मा बिस्किट, किवोस, व्यंजन एवं गोमती ब्रेड आदि ने प्रतिभाग किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More