14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

दो करोड़ के मूल्य के मादक पदार्थ (चरस) की बरामदगी।

उत्तर प्रदेश
खीरी: पाल से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों को जनपद खीरी  में गिरफतार करने व भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफतार अभियुक्त का विवरणः-

1-प्रहलाद मिश्रा पुत्र बंसराज मिश्रा निवासी कस्बा व थाना सिगाही, लखीमपुर खीरी।
2- लाछिरी शर्मा शेरपा पुत्र गूरमी शेरपा निवासी पुलपिंग कट््टी नं0 5, थाना लारसा, सिंधुपाल, नेपाल।
3- अमर ढौंडयाल पुत्र छवि ढौंडयाल निवासी अंसल सिटी, सईनपसेला, गाबिस वार्ड नं0 8, थाना सईनपुर, जनपद भजांग, नेपाल।
बरामगी का विवरणः-
1-40 किग्रा0 परिशोधित चरस
2-एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार सं0ः यूपी-25/एएन-5168
3-03 अदद मोबाइल फोन
4-04 अदद सिम जिसमें 03 नेपाली सिम हैं।
5- प्रहलाद मिश्रा का डी0एल0, आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र।
6- लाछिरी शर्मा का नेपाल का डी0एल0।
7- 7130 नेपाली मुद्रा।
8- नेपाल राष्ट्र मेें वाहन प्रवेश का अनुमति पत्र (भंसार)
विगत काफी समय से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को नेपाल बार्डर पर इनामिया अपराधियों एवं तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री अमित पाठक द्वारा एसटीएफ मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश के नेतृृत्व वाली टीम को भी अभिसूचना संकलन हेतु निर्देशित किया गया था।  निर्देश के क्रम में अभिसूचना संकलन हेतु एसटीएफ मुख्यालय में उपनिरीक्षक विनय दिवाकर के नेतृृत्व में एक टीम जनपद खीरी में अभिसूचना संकलन में सक्रिय थी।
दिनांक 23-09-2015 को  एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से कुछ तस्कर अवैध सामान लेकर आ रहे हैं। विश्वसनीय स्त्रोत से प्राप्त सूचना पर एसटीएफ टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पलिया के कमल चैराहे पर नेपाल से आने वाले रास्ते पर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर लगी हुयी थी। सहयोग हेतु जनपदीय पुलिस को सूचना से अवगत कराते हुए साथ ले लिया गया। समय करीब 20-00 बजे एक संदिग्ध कार को इण्टरसेप्ट किया गया। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कार को रोककर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें तत्परता से गाड़ी में ही रोक लिया गया। भागने के प्रयास का कारण पूछने पर गाड़ी की डिग्गी में कैविटी होना एवं उसमें चरस होना बताया। नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी लिये जाने पर उपरोक्त चरस की बरामदगी हुयी तथा उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि वह प्रायः नेपाल आता जाता रहता है। आने जाने के दौरान प्रहलाद का परिचय लाछिरी शर्मा से हो गया। लाछिरी शर्मा ने प्रहलाद को लालच दिया कि यदि चरस को अपनी गाड़ी में भारत पहुंचाओगे तो तुम्हें 500रू0  प्रति किलोग्राम के हिसाब से रूपया
दिया जायेगा। रूपये के लालच में प्रहलाद चरस की तस्करी करने लगा। प्रहलाद ने यह भी बताया कि यह पकड़ा गया माल राजकुमार निवासी बागबाजार, जनपद डरेलदुरा, नेपाल का है। राजकुमार लाछिरी शर्मा का जानने वाला है।
लाछिरी शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि वह परचून की दुकान करता है। इसकी दुकान के बगल में राजकुमार की भी परचून की दुकान है। राजकुमार एक हजार रूपये प्रति किलोग्राम की दर से लाछिरी शर्मा को चरस को भारत पहुंचाने के लिए देता है। लाछिरी शर्मा ने बताया कि यह माल बरेली लेकर पहुंचना था जहां बस स्टैण्ड के पास राजकुमार का बताया हुआ आदमी मिलता, जिसे राजकुमार ने पहले से ही गाड़ी नं0 बता रखा है। उस व्यक्ति के विषय में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है।
अमर ढौंडयाल ने पूछताछ पर बताया कि वह राजकुमार के लिए काम करता है। राजकुमार एक हजार रूपये प्रति किलोग्राम की दर से इसे पैसे देता है। राजकुमार के कहने पर ही कैरियर का काम करता है।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरादमगी के सम्बन्ध में थाना पलिया, खीरी  में मु0अ0सं0ः   312/2015 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है।  स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
       उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी नेपाल से गाडि़यों में कैविटी बनाकर तस्करी करने वाले गिरोहों से वर्ष 2014 से अब तक नौ प्रकरणों में 261 किलोग्राम उच्च परिशोधित चरस की बरामदगी कर इस व्यवसाय से जुड़े 31 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिससे इस व्यवसाय के ढांचे को काफी हद तक ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है। अब तक बरामद चरस अनुमानित बाजार मूल्य 13 करोड़ रूपये है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More