हरिद्वार: मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हरकी पैड़ी सहित हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों पर करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। हरिद्वार में आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सुबह से रात तक जाम लगा रहा। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु सोमवार रात से ही हरिद्वार में आने शुरू हो गए थे। गंगा घाटों पर सुबह 4 बजे से ही स्नान शुरू हो गया था। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यू.पी. सहित कई राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्ट किए। वाहनों को हरकी पैड़ी से काफी दूर रोका गया। श्रद्धालुओं को गंगा घाटों तक पहुंचने के लिए लम्बी पैदल दूरी तय करनी पड़ी।