25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

जून 2016 में खनिज पदार्थों का उत्‍पादन (अनंतिम)

देश-विदेश

नई दिल्‍ली: जून, 2016 में खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 127.3 अंक रहा, जो जून, 2015 के मुकाबले 4.7 प्रतिशत ज्‍यादा है। यह आकलन नई श्रृंखला (2004-05=100) के आधार पर किया गया है। अप्रैल- जून, 2016-17 की अवधि के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि में (+)2.3 प्रतिशत रही।

जून, 2016 के दौरान देश में कुल मिलाकर 18344 करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन हुआ, जिसमें परमाणु एवं लघु या गौण खनिज शामिल नहीं हैं। इसमें कोयले का सर्वाधिक 7171 करोड़ रुपये (39 प्रतिशत) का योगदान रहा। इसके बाद महत्व की दृष्टि से क्रमश: इन खनिजों का योगदान रहा: पेट्रोलियम (कच्चा)-5393 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) – 2077 करोड़ रुपये, लौह अयस्क- 1802 करोड़ रुपये, चूना पत्थर- 584 करोड़ रुपये और लिग्नाइट- 517 करोड़ रुपये। जून, 2016 के दौरान खनिजों के कुल उत्पादन में मूल्य की दृष्ट से इन छह खनिजों का कुल योगदान तकरीबन 96 फीसदी का रहा।

जून, 2016 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन कुछ इस प्रकार रहा: कोयला- 517 लाख टन, लिग्नाइट- 37 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई)- 2511 मिलियन क्यूबिक मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा)- 30 लाख टन, बॉक्साइट- 2177 हजार टन, क्रोमाइट-297 हजार टन, तांबा सांद्र- 10 हजार टन, सोना -114 किलो ग्राम, लौह अयस्क- 150 लाख टन, सीसा सांद्र- 17 हजार टन, मैग्नीज अयस्क- 179 हजार टन, जस्ता सांद्र- 73 हजार टन, एपेटाइट एवं फॉस्‍फोराइट 54 हजार टन, चूना पत्थर- 274 लाख टन, मैग्नेसाइट- 23 हजार टन और हीरा – 2932 कैरेट।

जून, 2016 के दौरान अनेक महत्वपूर्ण खनिजों की उत्पादन वृद्धि दर जून, 2015 की तुलना में सकारात्मक रही। इनमें लौह अयस्क (42.6%), बॉक्साइट (35.5%), क्रोमाइट (34.9%), सोना (14.0%), कोयला (11.4%), हीरा (9.5%), चूना पत्‍थर (7.6%), और मैग्नेसाइट (0.7%) तथा जिन महत्वपूर्ण खनिजों की उत्पादन वृद्धि दर नकारात्मक रही उनमें जस्ता सांद्र (-44.2%), सीसा सांद्र (-17.8%), कच्चा पेट्रोलियम (-4.3%), उपयोग की गई प्राकृतिक गैस (-3.9%), लिगनाइट (-3.6%), मैगनीज अयस्‍क (-3.0%) और तांबा सांद्र (-2.7%) है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More