नई दिल्ली: वर्ष 2016 के सितम्बर माह के दौरान खनिज पदार्थों और उत्खनन सूचकांक गत वर्ष इस माह के सूचकांक से 3.1 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2016 के सितम्बर में यह सूचकांक (नई श्रृखंला 2004-05=100) 115.6 था। वर्ष 2016-17 के अप्रैल-सितम्बर के दौरान संचयी वृद्धि गत वर्ष की तुलना में 0.0% रही।
सितम्बर, 2016 के दौरान देश में उत्पादित खनिज पदार्थों (परमाणु और सूक्ष्म खनिज पदार्थों को छोड़कर) की कीमत 16997 करोड़ रुपए रही। इसमें कोयले का सबसे अधिक 6076 करोड़ रुपए (36 प्रतिशत) का योगदान रहा। इसके बाद कच्चे तेल का 5302 करोड़ रुपए, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) का 2068 करोड़ रुपए, लौह अयस्क का 1457 करोड़ रुपए, लिग्नाइट का 718 करोड़ रुपए और चूना पत्थर का योगदान 535 करोड़ रुपए का रहा। वर्ष 2016 के सितम्बर में इन छह खनिजों का उत्पादन में 95 प्रतिशत का योगदान रहा।
सितम्बर,2016 के दौरान महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों का उत्पादन स्तर इस तरह रहा: कोयला 424 लाख टन, लिग्नाइट 39 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 2500 मिलियन क्यूबिक मीटर, कच्चा तेल 29 लाख टन, बॉक्साइट 1707 हजार टन, क्रोमाइट 164 हजार टन, तांबा सांद्र 11 हजार टन, सोना 159 किलोग्राम, लौह अयस्क 130 लाख टन, सीसा सांद्र 20 हजार टन, मैगनिज अयस्क 162 हजार टन, जिंक सांद्र 126 हजार टन, अपैटाइट और फास्फोराइट 38 हजार टन, चूना पत्थर 245 लाख टन, मैगनेसाइट 26 हजार टन और हीरा 2725 कैरेट ।
वर्ष 2015 के सितम्बर महीने की तुलना में वर्ष 2016 के सितम्बर महीने के दौरान सोना (54.4 प्रतिशत), क्रोमाइट (25.7 प्रतिशत), लिगनाइट (21.8%), लौह अयस्क (13.4 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (11.08%), मैग्नीज अयस्क (5.8 प्रतिशत) और चूनापत्थर (3.5 प्रतिशत) जैसे महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्पादन में धनात्मक वृद्धि देखी गई। जबकि एपेटाइट और फॉस्फोराइट[(-)(77.9%)], बॉक्साइट[(-) 24.5%],सीसा सांद्र[(-)12.0.%], हीरा[(-)9.5%], जिंक सांद्र [(-)8.4%], तांबा सांद्र[(-)7.5%], कोयला [(-)5.9%], प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) [(-)5.6%], और पेट्रोलियम (कच्चा) [(-)4.1%] जैसे महत्वपूर्ण खनिज पदार्थों के उत्पादन में ऋणात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
10 comments