लखनऊ: दिनांक 25 फरवरी, 2015, प्रदेश में मिनी कामधेनु योजना अन्तर्गत अब तक स्थापित 187 डेयरी इकाइयों से प्रतिदिन कुल 49 हजार लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। इन डेयरी इकाइयों के लिये कुल 4065 दुधारू पशुओं का क्रय किया गया। 2500 डेयरी इकाइयों की स्थापना हेतु 2247 लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है तथा 620 लाभार्थियों को ऋण भी स्वीकृत हो गये हैं।
पशुधन मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक डेयरी इकाइयाँ स्थापित करने पर बल दे रही है। जहां कामधेनु योजना (100 गाय/भैंस) में वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 में सम्मिलित लक्ष्य के तहत 425 डेयरी इकाइयों की स्थापना की जानी है, वहीं मिनी कामधेनु योजना (50 गाय/भैंस) में वर्ष 2013-14 के लक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए 31 मार्च 2015 तक 2500 डेयरी इकाइयों की स्थापना होनी है।
श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश दुग्ध उत्पादन में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में उच्च गुणवत्ता के पशुओं की डेयरी यूनिट स्थापित हो जाने से प्रति पशु दुग्ध उत्पादकता बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।