देहरादून: जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड जनपद देहरादून द्वारा गंगा गाय महिला डेरी योजना वर्ष 2016-17 के अन्तर्गत पशु वितरण एवं चैक वितरण का कार्यक्रम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मध्य छरबा के प्रागंण में सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय श्री नवप्रभात जी मा0 मंत्री परिवहन, खनन एवं सचिवालय प्रशासन के करकमलों द्वारा श्रीमती लक्ष्मी देवी दुग्ध समिति अपर झबरावाला, श्रीमती प्रमिला एवं श्रीमती रीता देवी दुग्ध समिति चकजोगीवाला एवं श्रीमती रीतू देवी, दुग्ध समिति महिला रेडापुर को 01-01 गाय का वितरण किया गया तथा 13 महिला लाभार्थियों को पशु क्रय हेतु चैक वितरित किए गये । उक्त योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में प्रति लाभार्थी 52000.00 रू0 का प्राविधान किया गया है, जिसमें 270000.00 अनुदान राशि, 20000.00 रू0 बैंक ऋण तथा 5000.00 लाभार्थी अंशदान है ।
मा0 मंत्री जी द्वारा उक्त कार्यक्रम में स्वरोजगार के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादकों से अपेक्षा की गई कि वह अच्छी नश्ल के दुधारू पशु पालकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाये, जिसमें महिलाओं का विशेष योगदान होना चाहिए । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती तारा देवी, मा0 ब्लाक प्रमुख, विकासनगर एवं कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती रंजिता तोमर, मा0 ब्लाक प्रमुख सहसपुर द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में दुग्ध संघ देहरादून के अध्यक्ष श्री विजय रमोला द्वारा दुग्ध उत्पादकों से सहकारिता के माध्यम से जुडकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा डेरी विकास हेतु क्रियान्वित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया तथा उक्त योजना से दुग्ध उत्पादकों को दुधारू पशु उपलब्ध कराये जाने पर राज्य सरकार का धन्यवाद प्रकट किया गया । कार्यक्रम में श्री अनुराग मिश्र, सहायक निदेशक डेरी विकास, श्री एस0एस0 पाल, प्रधान प्रबन्धक, दुग्ध संघ, श्री आर0एस0 नेगी, पशुचिकित्साधिकारी, देहरादून, श्री संजय किशोर, श्री मोहन खत्री, श्री हिमांशु रमोला एवं श्रीमती कृष्णा वर्मा, उपप्रबन्धक, मडेवि, एवं दुग्ध संघ देहरादून के प्रबन्ध कमेटी के पदाधिकारी एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।