नई दिल्ली: केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री पी. अशोक गजपति राजू ने आज यहां भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन श्री आर. के. श्रीवास्तव से वर्ष 2013-14 के लिए अन्तिम लाभांश के रूप में 143 करोड़ रुपये का एक चेक प्राप्त किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने वर्ष 2013-14 के लिए 288 करोड़ रुपये के लाभांश की घोषणा की थी। 04 अगस्त, 2014 को नागर विमानन मंत्रालय को 145 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश चेक भेंट किया गया था। इस अवसर पर नागर विमानन मंत्रालय में सचिव श्री आर. एन. चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।