देहरादून: ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भारत सरकार, चैधरी वीरेन्द्र सिंह ने आज बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट
की। केन्द्रीय मंत्री चैधरी वीरेन्द् सिंह ने कहा कि राज्य में मनरेगा के अन्र्तगर्त जो कार्य हो रहे है वो सभी सराहनीय है, मनरेगा के अन्र्तगर्त मिलने वाली धनराशी को नहीं रोका गया है। उन्होने कहा कि चैदहवी वित्त आयोग के अन्र्तगर्त दो लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशी दो लाख छियालीस हजार ग्राम पंचायतो की है जो सीधे सीधे ग्राम पंचायतो को ही जायेगा। इस अवसर पर उन्होने मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यो की सराहना करते हुए कहा है कि उत्तराखण्ड में काफी विकास हुआ है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री चैधरी बिरेन्द्र सिंह के आगमन से हमे उम्मीद है कि राज्य के ग्राम पंचायतो को लाभ मिलेगा और इस राह में जो भी बाधा आ रही है उसे दूर किया जा सकेगा।