देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गन्ना किसानों को 65 करोड़ रूपये के विशेष राहत पैकेज की स्वीकृति प्रदान की है, साथ ही गदरपुर चीनी मिल के
लिये 23 करोड़ रूपये के विशेष पैकेज की स्वीकृति भी दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए सचिव, गन्ना विकास विनोद शर्मा ने बताया कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के लिये यह पैकेज जारी किया गया है। जिसमें 26 करोड़ रूपये गदरपुर चीनी मिल, 5 करोड रूपये डोईवाला चीनी मिल, 12.5 करोड रूपये बाजपुर चीनी मिल, 11.9 करोड़ रूपये किच्छा चीनी मिल, 5 करोड़ रूपये नादेही चीनी मिल, 7.5 करोड़ सितारगंज चीनी मिल के लिये दिये गये है।
सचिव गन्ना विनोद शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त गदरपुर चीनी मिल के कार्मिकों के वेतन और वीआरएस आदि के लिये 23 करोड़ रूपये का पैकेज अलग से जारी किया गया है। उन्होने बताया कि गदरपुर चीनी मिल के बन्द होने के उपरान्त 187 कार्मिकों ने वीआरएस लिया है और शेष को डोईवाला, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज व नादेही चीनी मिलों में स्थानान्तरित किया है।
उन्होने बताया कि सभी चीनी मिलों में गन्ना पेराई सुचारू रूप से चल रही है तथा सभी चीनी मिलों को किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिये गये है।