देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ’बुद्ध पूर्णिमा’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से भगवान बुद्ध द्वारा समाज में सुख, शांति, बंधुत्व तथा समरसता के लिए बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
भगवान गौतम बुद्ध की जयन्ती ’बुद्ध पूर्णिमा’ की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भगवान बुद्ध ने समाज में सुख, शांति, बंधुत्व तथा समरसता के लिए जिस मार्ग पर चलने की शिक्षा दी है, वह सदैव ही प्रासंगिक व अनुकरणीय है।