देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में विगत दिवस पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सात लाख रुपये का चैक भेंट किया। इस अवसर पर श्री के.एन.चन्दोला द्वारा लिखित उपन्यास सन्यासी योद्धा का विमोचन भी मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को जीवंत बनाये रखने का काम किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डवासी देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर अपने पहाड़ की संस्कृति और कला को जीवंत रखने का काम कर रहे है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रवासी उत्तराखण्डियों को अपनी माटी से जोड़ा जाय। यहां के विकास में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाय। इसके लिए मेरा गांव मेरा धन शुरू की गई है, जिसमें प्रवासी उत्तराखण्डी भी सहभागी बन सकते है। उन्होंने सभी प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से अपील की कि उत्तराखण्ड राज्य को उन्नत उत्तराखण्ड-उभरता हुआ उत्तराखण्ड बनाने में आगे आये।