देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रक्षा बन्धन के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते के इस पावन पर्व को आपसी प्रेम एवं भाईचारे की भावना से मनाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने रक्षा बंधन के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को मिल-जुलकर मनाने की आदर्श परम्परा रही है।
रक्षा बन्धन का त्यौहार हमें भारतीय इतिहास के सुनहरे पन्नों की याद दिलाता है, जिसमें रानी कर्णावती ने मुगल शासक हुमांयू को राखी भेजकर एक महान परम्परा का निर्वहन किया था, हमें उस परम्परा को आज भी अपनाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षा बन्धन का पर्व महिलाओं को सम्मान देने की भी प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन के दिन महिलाओं को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा राज्य सरकार ने प्रदान की है, ताकि वे अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुगमता से जा सके।