देहरादून: सचिवालय में मुख्यमंत्री हरीश रावत से साध्वी प्राची जी के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार से आए खनन संघर्ष समिति से जुडे सदस्यों ने भेंट की। समिति के सदस्यों ने
मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि खनन चुगान न होने से करीब दो लाख लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही हैै। साथ ही हरिद्वार नगर को भी खनन चुगान न होने से खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि नदियों से खनन चुगान के कार्य से नदी की धारा की दिशा को नियंत्रित रखने के साथ-साथ सफाई की भी व्यवस्था सुचारू बनी रहती है। साथ ही नगर की भी सुरक्षा बनी रहती है। समिति के सदस्यों ने जल्द से जल्द खनन चुगान को पुनः खोले जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री श्री रावत से किया। इस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इस समस्या को केन्द्र सरकार व एनजीटी के समक्ष रखा जायेगा।
इस अवसर पर सतेन्द्र पंवार, सुनील मिश्रा, रूपेन्द्र तोमर, रामकुमार खरड़ा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
1 comment