देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर हुई अनौपचारिक वार्ता में प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन दिये जाने सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्र ने कहा कि वे शीघ्र ही केन्द्र स्तर के विभागीय अधिकारियों के साथ देहरादून आयेंगे तथा मुख्यमंत्री एवं सम्बंधित अधिकारियों से इस सम्बंध में विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर एमएसएमई के अन्तर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न उद्योगों के कलस्टर स्थापित और विकसित करने में राज्य को पूरा सहयोग दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर एमएसएमई के तहत केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किये जा रहे कार्यक्रमों के आधार पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में काशीपुर, रूड़की के साथ ही अन्य स्थनों पर लघु उद्योग के लिये कलस्टर तैयार किये जा रहे है। प्रदेश के परम्परागत शिल्प व उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये प्रयास किये जा रहे है। टैक्सटाईल पाॅलिसी के निर्धारण पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में काॅपर की संभावना काफी है। इसके अतिरिक्त वुड कार्पिंग, भांग रेसा उत्पादन, गुलाब, फाइबर, लेमन ग्रास से सम्बन्धित उत्पादों की भी अधिक संभावनाएं है। इनके कलस्टर तैयार कर इनके उत्पादों को आर्थिकी का मजबूत आधार बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भांग के रेसे को जूट के साथ मिलाकर मजबूत रेसे तैयार किये जा सकते है, इसकी बड़ी मांग भी है। भीमल को शिकाकाई के रूप में प्रयोग करने के साथ ही इसका रेसा भी उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिये कलस्टर निर्मित किये जाने तथा आवश्यक तकनीकि मदद की भी अपेक्षा मुख्यमंत्री ने की।