लखनऊ: प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिलदेव अग्रवाल ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्-2079 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। इसमें उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है।
मंत्री जी ने कहा कि सृजनात्मक ऊर्जा की आराधना का पर्व नवरात्रि, समाज और राष्ट्र के प्रति रचनात्मक सोच पैदा करता है। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए नवरात्रि के धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने की अपील की है।