लखनऊः उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने आज राजनैतिक पेंशन विभाग के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की।
मंत्री श्री नंदी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/लोकतंत्र सेनानियों के आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने सेवा सदनों को पी0पी0पी0 मॉडल पर विकसित किये जाने, प्रदेश के आपराधिक प्रकृति के व्यक्तियों को फर्जी तरीके से लोकतंत्र सम्मान राशि लेने के प्रकरणों में जांच सम्बंधी कार्यवाही शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये।
श्री नंदी ने स्व0सं0 सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को ‘आधार’ आधारित बायोमीट्रिक/डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा दिये जाने हेतु अग्रेतर कार्यवाही किये जाने तथा सेवा सदन लखनऊ के गृहकर के मामले में नगर निगम लखनऊ से अनुश्रवण किये जाने के भी निर्देश भी दिये। राजनैतिक पेंशन विभाग की समस्त पत्रावलियां ई-ऑफिस के माध्यम से व्यवहरित किये जाने एवं लोकतंत्र सेनानी के देहान्त के उपरान्त उसके आश्रित को देहान्त के अगले दिन से सम्मान राशि दिये जाने हेतु लोकतंत्र सेनानी सम्मान ‘संशोधन’ अधिनियम, 2021 मंे लाभान्वित होने पर विभाग की प्रशंसा की। उन्होंने पाया कि राजनैतिक पेंशन विभाग द्वारा विभागीय पत्रावलियों को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित ऑनलाइन अपलोड कर दी गयी है।