लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भेंट की। मुलाकात के दौरान श्रमिक कल्याण एवं सेवायोजन से जुड़ी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए गम्भीर है और इस मकसद से अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश सरकार मजदूरों एवं उनके परिवारों की सुविधा के लिए तमाम कार्य कर रही है, जिनमें साइकिल सहायता योजना, पेंशन योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, बालिका मदद योजना आदि शामिल हैं। इसी प्रकार नौजवानों को अधिक से अधिक नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए भी गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हंै। सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्राथमिकता पर कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से निजी क्षेत्र भी राज्य के विकास में भागीदारी कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप इस सेक्टर में भी युवाओं के लिए बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर पैदा हो रहे हैं।